Bengaluru, Karnataka
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिका शुभकामनाएं.. गणपति बप्पा जिन्हें संकट निवारण, विघ्न हर्ता, गजानन, लंबोदर, गणपति और विनायक आदि कई नामों से पुकारते है। गणपति बप्पा मोरया के नाम, जन्म, स्वरुप, अलंकार, वाहन, बैठक, कर्तव्य, इन सबमें आध्यात्मिक रहस्य समाया हुआ है इस साल इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी पुरे देश में धूम धाम से मनाई जा रही है इस पर्व के उपलक्ष में बेंगलुरु में येलहंका के उपसेवाकेन्द्र मारुती नगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कल्चरल प्रोग्राम में शिवतांडव, कृष्णा लीला, गणेश लीलाओं समेत अनेक प्रस्तुतियां शामिल थी इस मौके पर कुमारा पार्क सबज़ोन की डायरेक्टर बीके सरोजा, येलहंका सबज़ोन की प्रबंधिका बीके विजयलक्ष्मी, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कला मुख्य रूप से उपस्थित थी।