B.C Road, Jammu
85वीं महाशिवरात्री के अवसर पर जम्मू एवं कश्मीर के बीसी रोड सेवाकेंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रियासी जिले की डिप्यूटी कमिश्नर इंदु कंवल, रियासी के डीडीसी सराफ सिंह नाग मुख्य रूप से शामिल हुए बीसी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुदर्शन ने शिवजयंति का महत्व स्पष्ट किया और निराकार परमात्मा शिव के अवतरण का संदेश देते हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।