Ahmedabad, Gujarat
खबर संस्थान के युवा प्रभाग से जुडी है युवा प्रभाग की और से यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ओपन द हार्ट लव द नेचर विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके चन्द्रिका तो वही मुख्य अतिथियों में सेण्टर ऑफ एनवायरनमेंट एजुकेशन के डायरेक्टर कार्तिकेय साराभाई, महारष्ट्र में यूनिसेफ के फील्ड ऑफिस के चीफ राजेश्वरी चंद्रशेखर एवं भारत में वाटरमैन कहलाने वाले डॉ राजेंद्र सिंह शामिल हुए।
कार्यक्रम में आगे नैरोबी से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके प्रतिभा, प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कृति समेत बीके सदस्यों ने विषय के अंतर्गत अपने विचार रखे।