Agra, Uttar Pradesh

आगरा के शास्त्रीपुरम में ‘मेरा भारत स्वर्णिम भारत‘ अखिल भारतीय बस प्रदर्शनी अभियान के पहुंचने पर सिकंदरा सेवाकेन्द्र पर स्थानीय पार्षद सुषमा जैन ने अभियान यात्रियों का स्वागत किया। जिसके पश्चात् शास्त्रीपुरम के कारगिल पेट्रोल पंप पर विधायक हेमलता दिवाकर द्वारा सभी को माला पहनाकर एवं शांल ओढ़ाकर सम्मान दिया। आगे कारगिल चैराहे से पश्चिमी चैराहे तक रैली निकाली गई जहां पुलिस चैकी के इंचार्ज मनोज कुमार द्वारा भी यात्रियों का स्वागत हुआ। इसी क्रम शास्त्रीपुरम सेवाकेन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में.. बैंक ऑफ़ बरोडा के चीफ मैनेजर सुनिल मौर्य, आगरा में आई.सी.ए.आई के चैयरमैन सी.ए. शरद पालिवाल, ग्रामीण क्षेत्र की विधायक हेमलता दिवाकर, रिटायर्ड मैजिस्ट्रेट टीकम सिंह कुश्वाह, सिकंदरा सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सरिता, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मधु ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर केंक कटिंग की। इस अवसर पर रैली इंचार्ज बीके शिवानी ने अभियान का लक्ष्य बताते हुए जीवन में दैवी गुणों को धारण करने के लिए सभी को प्रेरित किया।