Agra, Uttar Pradesh
1 min readवैसे तो हमेशा से ही चिकित्सकों का कार्य भगवान के तरह का होता है। लेकिन पिछले दो वर्षों में जिस तरह से चिकित्सकों ने प्रोफेसन को मिशन का रुप दिया उससे लाखों लोगों को नया जीवन मिल गया। यही वजह रहा कि इस वर्ष पर इन राष्ट्ीय चिकित्सा दिवस पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मेडिकल प्रभाग तथा स्थानीय सेवाकेन्द्रों ने अपने अपने तरीके से चिकित्सकों के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। भले कई जगहों पर कोविड के कारण कार्यक्रम की स्वीकृति नहीं मिली हो परन्तु कुछ जगहों पर ऑनलाईन कार्यक्रम भी आयोजित कर चिकित्सकों के उत्साहवर्धन किया। देश के अलग अलग हिस्सों में मनाये गये कार्यक्रमों की एक रिपोर्टः
आगरा में ब्रह्माकुमारीज के आर्ट गैलरी म्यूजियम द्वारा ‘लेसन- द् मोर्टेलिटी ऑफ कोविड 19 थीम पर चिकित्सकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीके मधु, बीके माला एवं बीके संगीता ने रुहानी सर्जन परमपिता परमात्मा से कनेक्शन जोड़ने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम आगरा के राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ रोग संस्थान में आयोजित किया गया था, जहां सभी चिकित्सकों ने कार्यक्रम के पश्चात् राजयोग सीखने की इच्छा जाहिर की।