Adyar, Tamil Nadu

चेन्नई के अद्यार में संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी ईशू के पहुंचने पर सेवाकेन्द्र पर चेन्नई की वरिष्ठ बीके बहनों द्वारा भव्य रुप से स्वागत किया गया, उनके आगमन से पूर्व परिसर को फूलों से सजाया गया था जिसके पश्चात् उनकी पहुंचते ही.. दीप प्रज्वलन कर दादी ने सभी सदस्यों से स्नेह भरी मुलाकात की एवं अपने आशीर्वचनों से लाभान्वित किया। इस अवसर पर केक कटिंग समेत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, बीके देवी की विशेष उपस्थिति रही।