Abu Road, Rajasthan
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/01-Shantivan-Abu-Road-5-1.jpg)
वैश्विक शिखर सम्मेलन का तीसरा दिन सामाजिक सेवा में जीवन देने वाली हस्तियों के नाम रहा। इसमें विश्वभर से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए, वहीं विदेशी कलाकार भारतीय संस्कृति में रंगे नज़र आए। सुबह के सत्र में चाइना से आए कलाकारों ने देश मेरा रंगीला गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी, वहीं रशिया से आए रॉक सिंगर अल्बर्ट ने मेरा जूता है जापानी गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि नेपाल सरकार के अधोसंरचना विकास मंत्री बैजनाथ चौधरी, यूपी सीतामऊ से चौधी बार सांसद चुने गए राजेश वर्मा, बेंगलुरु के अतिजीवन फाउण्डेशन की फाउण्डर तथा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता प्रज्ञा प्रसून, नई दिल्ली अर्थ सेवियर्स फाउण्डेशन के संस्थापक रवि कालरा समेत सत्र में मौजूद अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी इस आयोजन को लेकर अपने विचार साझा किए।