Abu, Road, Rajasthan
1 min readब्रह्माकुमारीज़ संस्था के मनमोहिनीवन कॉम्प्लेक्स स्थित ग्लोबल ऑडिटोरियम में उच्च माध्यमिक स्कूल दानवाव के बच्चों को दो सेट कपड़े प्रदान किए गए, इसके अलावा भी बड़ी संख्या में आस-पास के बच्चों को भी ड्रेस दिए गए। इस अवसर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी ने कहा कि समय प्रति समय भामाशाहों द्वारा किए गए सामाजिक उत्थान के कार्य से लोगों में जागरुकता आती है, इस तरह के प्रयास हमेशा होने चाहिए। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप द्वारा की गई इस पहल के चलते संस्था के मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत ने बच्चों का उमंग उत्साह बढ़ाया एवं अपने शुभ विचार रखे। नूतन ड्रेस वितरण समारोह में भामाशाह भगवान सिंह, यूआईटी के सचिव कुशल कोठारी, विद्यालय के प्राचार्य अनिल तथा प्राध्यापक ईश्वर सिंह ने भी इस आयोजन के लिए शुभआशाएं व्यक्त की। इस दौरान अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया, इसके साथ ही जलशक्ति के लिए रैली निकालकर लोगों में जागरुकता लाई गई। कार्यक्रम में महिला प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके सविता समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।