Abu Road, Rajasthan
आबू रोड के संगम भवन सेवाकेंद्र के द्वारा सिवाबा गांववासियों के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 200 लोग शामिल हुए। इस मौके पर बीके देवू, बीके चंद्रशेखर और बीके सुमित ने मुश्किल वक्त में परमात्मा की याद से कैसे मन को शांत और खुश बनाया जा सकता है उसके बारे में बताते हुए राजयोग से शरीर पर पड़ने वाले लाभों की भी जानकारी दी। इसके साथ ही सभी को ईश्वरीय सौगात देने व ज़रूरतमंद लोगों को भोजन की सुविधाएं प्रदान करना भी कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा रहा जिससे स्थानीय लोग काफी खुश हुए।