Abu Road, Rajasthan
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2020/06/01-Shantivan-Aburoad-2.jpg)
21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत साहित विदेशों में काफी उत्साह के साथ मनाया गया वैसे तो सदियों से योग के महत्व को पूरी दुनिया मानती आई है लेकिन कोरोना जैसे महासंकट ने मनुष्य को फिर से योग के महत्व की और उसकी जरूरतों का अनुभव कराया चाहे शारीरिक स्वास्थ्य की बात करें या तनाव से मुक्ति पाने की योग और राजयोग दोनों ही स्वस्थ जीवन का मूल आधार हैं तो चलिए बुलेटिन की शुरूआत आज योग दिवस की खबरों से करते हैं सबसे पहले देखते हैं कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कैसा माहौल रहा।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना महामारी ने योग की रूपरेखा ही बदल दी है जिसके चलते संस्थान के मुख्यालय शांतिवन, माउंट आबू और पांडव भवन सहित देश के सभी सेवाकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बीके सदस्यों ने योग के साथ राजयोग किया जिसके अन्तर्गत शांतिवन में कई प्रकार के आसन, प्राणायाम व ओम ध्वनि कराने के साथ योग का अभ्यास कराया ताकि मन को संतुलित कर एकाग्रता की शक्ति बढ़ा सकें।