Simrahi Bazar, Bihar
बिहार के सिमराही बाजार सेवाकेंद्र द्वारा सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर अवनीश महतो और जवानों को ईश्वरीय संदेश दिया गया जिसमें बीके बबीता और बीके रेणु मुख्य रूप से शामिल रहीं वहीं परमात्म अनुभूति संग्रहालय में एसबीआई के कैशियर उपेंद्र प्रसाद यादव समेत कई विशिष्ट लोगों ने वृक्षारोपण किया आगे मधेपुरा में विश्व बंधुत्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव, समाजसेवी डॉ. भूपेंद्र नारायण और प्रभारी बीके रंजू ने दादी प्रकाशमणि जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और आपस में ईश्वरीय ज्ञान की चर्चा की।