Rourkela, Odisha
ओड़िशा के राउरकेला सेवाकेंद्र के द्वारा ग्रीन द अर्थ क्लीन द माइंड और मेरा भारत व्यसनमुक्त भारत अभियान के तहत पौधारोपण और नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन जोरपोंडा स्कूल और गांव में किया गया जिसके तहत राजयोग शिक्षिका बीके जयश्री, बीके राजीव और बीके स्नेहा समेत अनेक सदस्यों ने निःशुल्क वृक्षों का वितरण कर नशामुक्ति की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर शो के माध्यम से दी तथा नशामुक्त बनने के लिए होमियोपैथी दवाईयों का भी वितरण निःशुल्क किया गया इस दौरान जीईएल चर्च के फादर नोबेन टोपनो समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।