Rourkela, Odisha
मेरा भारत व्यसनमुक्त भारत अभियान के तहत ओड़िशा के राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा बालीमुंडा, बंशी टोला, बरटोली नुआगांव, बोनराई, सतारा, कंडारकेला, बालीपोस, झारखंड के मनोहरपुर समेत अनेक स्थानों पर नशा निवारण के कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बीके सदस्यों ने चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सुंदर जानकारी दी उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है यदि किसी मनुष्य के जीवन में किसी भी प्रकार का नशा है तो वो धीरे धीरे पतन की ओर गिरता जाएगा इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने नशे को छोड़ने की दृढ़ प्रतिज्ञा कराई गई और नशे से बनाच के लिए व रोग प्र्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को होमियोपैथी की निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।
आप देख रहे हैं अपने टेलीविज़न स्क्रीन पर कई स्थानों की तस्वीरें जहां बीके राजीव, बीके चितरंजन, बीके सुजीत और बीके उर्वशी समेत अनेक बीके सदस्य लोगों को नशामुक्ति की प्रेरणा देने के साथ ही राजयोग के विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी देते हुए नज़र आ रहे हैं आपको बता दें कि राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा किया जा रहा यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है क्योंकि अब तक लगभग 300 से भी अधिक स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है जिसका लाखों लोगों ने लाभ उठाया है।