Rourkela, Odisha
ओड़िशा के राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा मेरा भारत व्यसनमुक्त भारत अभियान के तहत नशा निवारण कार्यक्रमों का आयोजन लोआराम गांव, छाथा गांव और नुआगांव समेत अनेक स्थानों पर किया गया इन कार्यक्रमों के तहत नशामुक्ति की विस्तृत जानकारी चित्र प्रदर्शनी और प्रोजेक्टर शो के माध्यम से बड़ी संख्या में गांववासियों को दी गई जिसमें यह बताया गया कि कोरोना बीमारी बढ़ने का एक मुख्य कारण नशीले पदार्थों का सेवन है जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति कमज़ोर हो जाती है।
इस दौरान नशे से मुक्त होने के साथ साथ कोराना से भी बचाव के लिए होमियोपैथी की दवाईयां निःशुल्क वितरित की गई और बीके राजीव, बीके चितरंजन, बीके धनन्जय समेत अन्य सदस्यों ने गांववासियों को पौधे वितरित कर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही राजयोग के माध्यम से जीवन को तनावमुक्त और व्यसनमुक्त बनाने की भी अपील की गई।