Rourkela, Odisha
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/07/7-1.jpeg)
ओड़िशा के राउरकेला में भी अन्तर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं के सेवन एवं गैर कानूनी तस्करी के खिलाफ इस दिवस पर.. ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मेरा भारत नशामुक्त भारत के तहत कार्यक्रम किया गया। जहां पहले आयोजन जी.ई.एल. चर्च में फादर रेवरेंड मनसुख कंडुलना, सचिव रेवरेंड सुदर्शन टोपनो उपस्थित थे। वहीं अन्य कार्यक्रम खुटगांव, राउरकेला हेड पोस्ट ऑफिस में हुआ, जहां सुप्रीटेंडेंट ऑफ पोस्ट जमेश्वर गरनायक समेत अन्य स्टॉफ मुख्य रुप से मौजूद रहा।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से बीके राजीव, बीके चितरंजन, बीके उर्वशी, बीके जया समेत अन्य बीके सदस्य शामिल थे जिन्होंने ग्राम वासियों को नशे से मुक्त होने के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव के लिए होमियोपैथी दवाई निःशुल्क वितरित की।