झारखण्ड के रांची में शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में सेवाकेन्द्र पर आध्यात्मिक आयेजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर आयी महापौर आशा लकड़ा, सेन्ट्रल कोल फील्डस लिमिटड के चीफ मेनेजर नवल किशोर दुबे, आई.सी.ए.आर के हॉर्टीकल्चर रीसर्च इंस्टीट्यूट के हेड डॉ. अरुण सिंह, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डॉ. एन.डी. गौस्वामी, झारखण्ड स्टेट कमीश्न फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राईट्स की चेयरमैन आरती कुजूर, हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के मार्केटिंग के डायरेक्टर राणा चक्रवर्ती, डीज़ल एण्ड पेट्रोल एसोसिएशन के नेशनल प्रेज़िडेन्ट आर.डी. सिंह, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके निर्मला मौजूद रही।
इस अवसर पर एक ओर जहां बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का विशेष आयोजन रहा वहीं दूसरी ओर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं केक कटिंग कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और शिवध्वजारोहण के पश्चात् अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।
Ranchi, Jharkhand
