Patna, Bihar

पटना में मनेर के भवानी टोला स्थित स्थानीय मंदिर, यज्ञशाला परिसर में ‘परमात्म श्रीमत द्वारा सतयुगी पावन विश्व की पुनः स्थापना विषय पर अखिल भारतीय गीता महासम्मेलन का स्थानीय विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया। महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक भवानी ने कहा कि जीवन दर्शन से परिपूर्ण भगवद् गीता आज के समय में बहुत ही प्रासंगिक है। इस अवसर पर संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, दिल्ली से आए ब्रह्मऋषि गौरी शंकराचार्य, हैदराबाद उर्दू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. फिरोज़ अहमद, संस्था की धार्मिक प्रभाग की अध्यक्षा बीके मनोरमा, पटना सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके संगीता एवं अन्य उपस्थित लोगों ने भी आयोजित विषय के तहत अपने विचार साझा किए।