Patia, Odisha

इस कोरोना से जो सबसे अधिक प्रभावित वर्ग है वे दैनिक कमाने वाले मजदूर हैं ऐसे में उनका ध्यान रखने और उनकी आवश्यकताओं को उनकी जरूरतों को समझकर उसे पूरा करना कहीं न कहीं से ये समाज की भी जिम्मेदारी है जिसे बखूबी समझते हुए भुवनेश्वर के पटिया सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गुलाब ने कई मजदूरों को अन्न, खाद्य सामग्री व जरूरत की चीजें प्रदान किया और उन्हें हाथों की स्वच्छता तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी महत्व बताया बीके गुलाब ने सभी श्रमिकों से किसी भी हालात में हिम्मत न हारने और जीत का विश्वास बनाए रखने पर जोर दिया।