Kolkata, West Bengal
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/06/09-Kolkata-Museum-Agra.jpg)
कोलकाता म्यूज़ियम सेवाकेंद्र द्वारा संस्कार परिवर्तन के लिए खास योग साधना कार्यक्र्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कानन समेत अन्य सदस्यों ने कैंडल लाइटिंग कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर बीके कानन ने पूरे जून मास में कैसे अपनी योग तपस्या को बढ़ाकर स्व परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ना है उसकी विधि बताई जिसके बाद उपस्थित लोगों ने पूरे विश्व के लिए शांति के प्रकंपन फैलाए।