Kolkata, West Bengal
कोलकाता स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री में एन्टी टुबैको अवेरनेस कैम्पेन के अंतगर्त आल इंडिया आर्डिनेंस वूमेंस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजन हुआ जिसमें व्यसनों के दुष्प्रभावों से लोगों को सचेत करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया था इस कार्यक्रम का शुभारंभ ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के चेयरमेन पी.के. श्रीवास्तव, पश्चिम बंगाल सरकार के लेबर वेलफेयर कमिश्नर सुब्रता साहा, वूमेंस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा श्रीवास्तव, भारत सरकार के एंटी टुबैको अवेरनेस कैम्पेन के प्रतिनिधि डॉ. बसाक, डॉ. पंडित की उपस्थिति में हुआ।
इस जाग्रति कार्यक्रम में वरीष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मुन्नी, बीके स्नीग्दा ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बतायें साथ ईश्वरीय ज्ञान के नशे और राजयोग की शक्ति द्वारा सम्मानित और स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया वहीं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से जुडी भैटर ग्रुप की डायरेक्टर संतोष भैटर ने भी लोगों को ईश्वरीय प्रेम का अनुभव करने की बात कही।
वूमेंस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा श्रीवास्तव ने सभी स्टाफ मेम्बर्स को कार्यक्रम में शामिल होने का धन्यवाद दिया और सभी से अंर्तमुखी होकर स्वयं के वास्तविक गुणों को अनुभव करने की बात कही वहीं लेबर वेलफेयर कमिश्नर सुब्रता साहा ने बीके मुन्नी की बात का समर्थन करते हुए व्यसन मुक्त समाज बनाने की प्रतिज्ञा की इस कार्यक्रम का समापन सभी कर्मचारीयों को नये साल की शुभकामनाअें देने और गिफट्स बांटने के साथ हुआ।