Kolkata, West Bengal

कोलकाता के नंदन सिनेमा हॉल में सामान्य चर्चित फिल्मों से बिल्कुल परे ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा एक अद्भुत, विलक्षण फिल्म ‘गॉड ऑफ गॉड्स‘ को रीलिज़ किया गया, जिसकी लांच पर मिसेज़ इंडिया सुपर्णा मुखर्जी, फिल्म निर्देशक सुदीप चौधरी, अभिनेत्री बिदिशा चौधरी मुख्य रुप से उपस्थित हुए। इस मौके पर बीके वेंकटेश, कोलकाता म्यूज़ियम की प्रभारी बीके कानन ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। आगे इस फिल्म को देखने के बाद आमंत्रित अतिथियों ने फिल्म की सराहना की और वर्तमान समय इस तरह के प्रस्तुतिकरण को जीवन के लिए अनिवार्य बताया। इस फिल्म को बड़ी संख्या में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भी देखा और खुब सराहना की।