कोरोना जैसी वैश्विक लड़ाई के बीच ब्रह्माकुमारी संस्था लगातार गरीब व श्रमिकां की मदद का प्रयास कर रही है इस बुलेटिन में भी आपको दिखाएंगे ऐसी तमाम खबरें जहां संस्थान द्वारा धन, भोजन, राशन समेत मानसिक रूप से भी सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही है जिसके अर्न्तगत ओड़िशा के केंद्रापड़ा में बीके स्नेहा ने प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष के लिए रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटर नरहरि सेठी को 1 लाख का चेक प्रदान किया और सुंदर प्रेरणाएं दी उन्होंने कहा कि इस समय भयभीत होने के बजाए प्रभु से प्रीत रखते हुए अपने मन में शक्ति भरना चाहिए।
Kendrapara, Odisha
