Guwahati, Assam
असम के गुवाहाटी स्थित रुप नगर में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री नबा कुमार डोले ने सपरिवार सेवाकेन्द्र पर शिरकत की। नबा कुमार सेवाकेन्द्र पर ब्रह्माकुमारीज़ के साप्ताहिक राजयोगा कोर्स को पूरा करने के पश्चात् नियमित आध्यात्मिक क्लासिस का हिस्सा बने.. और अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि राजयोग के अभ्यास द्वारा मन को सच्ची शांति प्राप्त होती है, आगे उन्होंने समाज में ज़्यादा से ज़्यादा राजयोग ध्यान की प्रक्रिया को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।