Dhenkanal, Odisha
ओड़िशा के ढेंकानाल में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए गए जागरुकता कार्यक्रमों के लिए पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस के राज्यमंत्री एवं कौशल विकासमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उषा को सम्मानित किया। ब्रह्माकुमारीज़ ढेंकानाल ने न केवल स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जागरुकता फैलाई, बल्कि पिछले चार वर्षों से राज्य सरकार के कई विभागों के साथ जुड़कर भी कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री के.पी. सिंह देव, पूर्व राज्यसभा सदस्य रुद्र नारायण पनी और अन्य गणमान्य अतिथियों को बीके उषा ने ईश्वरीय सौगात भेंट की।