Cuttack, Odisha
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/07/08-Cuttack-Odisha-1.jpeg)
ओड़िशा के कटक सेवाकेंद्र की है जहां गुजरात के नवसारी की मैत्री ट्रस्ट एवं देसाई फाउण्डेशन की तरफ से 1290 कोविड टेस्ट किट, मास्क, सैनिटाइज़र, डेटॉल आदि प्रदान किए गए जिसके तहत कटक सबज़ोन प्रभारी बीके कमलेश, बीके सुलोचना, वरिष्ठ संवाददाता अरूण कुमार पंडा के द्वारा गरीब लोगों के लिए सीडीएमओ सत्यव्रत छोटराय, नोडल अधिकारी डॉ. उमेश राय को प्रदान किया गया इस मौके पर सबकलेक्टर अल्का देवता, बीके नाथमल और बीके बिंदु समेत कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।