Cuttack, Odisha

ओड़िशा के कटक जहां स्वर्णिम युग के लिए परमात्म शक्ति विशाल आध्यात्मिक समागम का आयोजन हुआ, जिसमें आन्ध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं मुख्यालय से संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी भी विशेष तौर पर उपस्थित हुई। इस मौके पर भव्य ओड़िशी नृत्य व गीत की प्रस्तुति द्वारा अतिथियों का स्वागत हुआ, आगे राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, राजयोगिनी दादी जानकी समेत विधायक अरविंद ढाली, विधायक नवरण माझी, ओड़िशा लोकायुक्त सदस्य डॉ. देवव्रत स्वाईं, लंदन से आई बीके जेमिनी, कटक सबज़ोन प्रभारी बीके कमलेश, माउण्ट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा, प्रयागराज की क्षेत्रिय संचालिका बीके मनोरमा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सीला ने स्वर्णिम युग के लिए परमात्म शक्ति थीम के राष्ट्रीय अभियान की दीप प्रज्वलित कर लांचिंग की। लांचिंग सेरेमनी में राज्यपाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ पिछले 8 दशकों से विश्व में नैतिक मूल्यों को स्थापन करने का कार्य कर रही है, जो बहुत ही सराहनीय है। वहीं दादी ने भी अपने आशीवर्चनों से सभी को लाभान्वित किया। आगे इस अवसर पर मौजूद अन्य संस्था के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे, जिसके पश्चात् दादी जानकी के करकमलों से शांति सद्भावना हॉल का शुभारम्भ भी हुआ।