Foundation stone laying ceremony of Shanti Shakti Sarovar-Bhagwanpur
बिहार के मुजफ्फरपुर में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के नए भवन, विचाराधीन के निर्माण के लिए ली गई ज़मीन पर होने वाले सेवा कार्यों का बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा ने अवलोकन किया। इसके साथ ही वहाँ उपस्थित संस्थान के सदस्यों को उनके सेवा कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनकी सराहना की।
भगवानपुर में शांति शक्ति सरोवर नामक बड़ा सेवाकेंद्र बनने जा रहा है, जिसे देखने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा वहां पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने सुख शांति भवन सेवाकेंद्र पर शिरकत भी की जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुज़फफरपुर सबजोन प्रभारी बीके रानी, विधायक केदार प्रसाद गुप्ता समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अंत में बीके रानी ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री को शॉल ओढ़कर व ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया।