Bhubaneswar, Odisha
1 min readभुवनेश्वर में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा विशेष कुमारियों को सशक्त, समर्थ एवं सम्पूर्ण बनाने के लिए श्रेष्ठता-सम्पूर्णता कुमारी भट्ठी का दो दिवसीय ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर से मलेशिया की निदेशिका बीके मीरा ने कुमारी जीवन श्रेष्ठ जीवन विषय पर चर्चा की, वहीं अन्य सत्रों में दिल्ली शक्ति नगर की प्रभारी बीके चक्रधारी ने पवित्रता- कुमारी जीवन का श्रृंगार, बेंगलुरु से बीके स्नेहा ने रचनात्मक योग विषय पर कुमारियों को प्रेरित किया।
इस दौरान मुख्यालय से वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज ने बाबा की प्रत्यक्षता कैसे करें विषय पर अपने विचार व्यक्त किए तो वहीं एकाग्रता कैसे बढ़ाए विषय पर धार्मिक प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके रामनाथ ने चर्चा की। इसी के चलते संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी जी के अंग संग रही वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके नीलू ने दादी जी के साथ बिताए पलों को साझा किया।