Bhubaneswar, Odisha

भुवनेश्वर के यूनिट-8 सेवाकेन्द्र की 29वीं सालगिरह पर समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग केन्द्रिय राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी भी शामिल हुए। उन्होंने जीवन के निजी अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मानव जीवन में अध्यात्मिक ज्ञान के बिना सर्वागिण विकास नहीं हो सकता। इस अवसर पर वार्षिक थीम.. स्वर्णिम युग के लिए परमात्म शक्ति के अन्तर्गत कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें अन्य मुख्य अतिथियों में.. नीति आयोग विज़न डाक्यूमेंट-2035 के सदस्य तथा स्टेट प्लैनिंग बोर्ड के पूर्व राज्य सूचना आयुक्त जगदानंद, सदस्य लोकायुक्त देवव्रत स्वैन, विधायक अरबिंदा धाली, भुवनेश्वर सबज़ोन प्रभारी बीके लीना, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके दुर्गेश नन्दिनी समेत अन्य गणमान्य लोग व संस्था के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए महमानों ने वर्षगांठ की बधाई दी और 29 सालों में संस्था के द्वारा समाज बदलाव के कार्यों को सराहा और भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी। वहीं दूसरी ओर.. दीप प्रज्वलन, केक कटिंग समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति दी गई। इसी के चलते.. सड़क सुरक्षा हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है.. इस विषय को लेकर शहर में रैली भी निकाली गई, जिसका यातायात की पुलिस उपायुक्त सागारिका नाथ, आई.आई.सी प्रमोद पटनायिक ने शुभारम्भ कर अपने विचार रखे। इस रैली में सरस्वती शिशु मंरि तथा राजभवन पी.यू.पी. स्कूल के छात्राओं ने लिया।