Bhubaneswar, Odisha
1 min readभुवनेश्वर के पटिया में सड़क सुरक्षा और सामाजिक ज़िम्मेवारी विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया, संस्था के यातायात एवं परिवहन प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुम्बई के बोरीवली से आई प्रभाग की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर बीके कविता, मोटीवेशनल स्पीकर बीके ई.वी. गिरीश ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए नए सुरक्षा नियमों के तहत सेफ ड्राइविंग का महत्व समझाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भुवनेश्वर आर.टी.ओ- 2 से इंजीनियर संजय कुमार बेहरा, ट्रेफिक आई.आई.सी प्रमोद कुमार पट्नायिक, एच.एल.डब्ल्यु कैब के मैनेजिंग डायरेक्टर तृप्ति राजन दास, समाज सेवी दीलिप साहू, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गोलप उपस्थित रही।