Bhubaneswar, Odisha
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/07/05-DRC-Bhubaneswar-1.jpg)
ओड़िशा, भुवनेश्वर के समीप स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के डिवाईन रिट्रीट सेन्टर के परिसर में ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान के तहत.. कई औषधीय पौधों, फलों के पौधों सहित 400 से अधिक बहुवर्षीय पोधा लगाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर संस्था के सदस्यों समेत रोटरी क्लब की अध्यक्षा डॉ. रुक्मणी, सीनियर एंवायरमेंटल इंजीनियर रवि प्रुष्टी, ओड़िशा पी.सी.सी.एफ के फोरमर चीफ दबब्रता स्वैन, कस्टम एण्ड सेंट्रल एक्साईज़ की असिस्टेंट कमीश्नर अमीया पटनाईक, नाबार्ड बैंक के सीनियर बैंक ऑफिसर एन.एन. समनता, भुवनेश्वर सबज़ोन प्रभारी बीके लीना ने सक्रिय रुप से भाग लेकर पौधे रोपे।