Bardhaman, West Bengal
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/11/2.-Burdwan-WB-2.jpg)
दुनिया भर में करीब 35 करोड़ लोग मधुमेह का शिकार हैं इनमें से करीब 6.3 करोड़ अकेले भारत में हैं जी हां, चीन के बाद अब भारत मधुमेह के लिए दुसरे स्थान पर है विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2030 तक डायबिटीज लोगों की मौत का सातवां सबसे बड़ा कारण होगा. डायबिटीज की रोकथाम के लिए पश्चिम बंगाल के बर्धमान स्थित टाउन हॉल में चेन्नई डायबिटिक सेण्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारिज को मुख्य रूप आमंत्रित किया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रुमा, प्रसिध्द डाएबिटिक डॉक्टर एवं आर्गेनाइजर मधु रॉय चौधरी, गायनकोलॉजिस्ट डॉ अशोक मंडल ने दीप जलाकर किया वहीं आगे बीके रुमा ने अपने विचार रखे और सभी को राजयोग अभ्यास द्वारा परमात्म अनुभूति करायी।
कार्यक्रम में सभी को म्यूजिकल एक्सरसाइज कराई गई साथ ही सदा खुश रहने और खुशी बाटने का मंत्र भी दिया गया।