Banka, Bihar
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/05-Banka-Bihar-1.jpg)
बिहार के बांका स्थित मंडल कारावास में अपराध मुक्त जीवन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां माउण्ट आबू से पहुंचे वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने अपने वक्तव्य में कैदियों से जेल को कारागृह नहीं बल्कि सुधारगृह समझने की बात कहीं, इस मौके पर जेल अधीक्षक उदय नारायण सिंह, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गजा विशेष तौर पर उपस्थित रही।
इसी क्रम में मंडल महिला कारावास में भी इसी विषय के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां बीके भगवान ने महिला कैदियों से अपने जीवन को अच्छा बनाने का आह्वान करते हुए मूल्यों को धारण करने की प्रेरणा दी।