Call for God’s revelation through self-stage & service-Kolkata
कोलकाता के बांगुर एवेन्यू से हैं जहां पर स्थानीय सेवाकेंद्र का 27वां वार्षिकोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और यह अवसर तब और खास हो गया जब मुख्यालय शांतिवन की कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी ने शिरकत की और परमात्मा की शिक्षाओं को याद दिलाते हुए कहा कि मैं चाहती हूं की आप सभी अपनी स्वस्थिति एवं सेवा द्वारा परमात्मा को प्रत्यक्ष करने का पुरूषार्थ करें।
बांगुर एवेन्यु सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अस्मिता, माउंट आबू से बीके शालिनी, बीके श्रीनिवास, बीके प्रकाश समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने केक काटकर आपस में एक दो को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही बीके अस्मिता और शीजा ने गीत द्वारा सभी को परमात्म स्नेह की अनुभूति कराई व बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सभी का मन मोहा।