ओड़िशा के सुदरगढ़ में बड़गांव के क्षेत्रीय आई.टी.आई में ‘द् ओड़िशा स्टेट ऑफ भारत स्काउट एण्ड गाइड‘ द्वारा सुकन्या नामक नारी सशक्तिकरण का कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका बीके अंजली ने संस्था का परिचय देते हुए सभी को राजयोगा द्वारा आंतरिक शक्तियों से सम्पूर्ण विकास करने का सहज मार्गदर्शन दिया।
इस मौके पर चीफ कमीश्नर काली प्रसाद मिश्रा ने बीके अंजली एवं बीके राजीव को मोमेंटों भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान बीके ज्योतसना ने काली प्रसाद मिश्रा एवं आई.टी.आई के फाउण्डर राम चन्द्र नारायण को ईश्वरीय साहित्य भेंट किया। कार्यक्रम में 5 से 25 साल की उर्म तक की कुमारियों ने भाग लिया और लाभान्वित हुई।
Badgaon, Odisha
