Agartala, Tripura
त्रिपुरा के अगरतला में त्रिपुरेश्वर शिव मंदिर के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि, परिवहन और पर्यटन राज्यमंत्री प्रणजीत सिंहा रॉय, त्रिपुरा विधानसभा के स्पीकर रेबती मोहन दास, स्कूल ऑफ साइंस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अभिजीत रोय, त्रिपुरा की प्रभारी बीके कविता ने दीप प्रज्वलित कर सेवाकेन्द्र पर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर प्रणजीत सिंहा रॉय ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चलाए गए नशामुक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ये संगठन ऐसा कार्य कर रही है जो सरकार भी उस स्तर तक पहुंचकर कार्य नहीं कर पाई है, वहीं रेबती मोहन दास ने संस्थान द्वारा चलाई जा रही नियमित कक्षाओं और ध्यान सत्रों का हिस्सा बनने का इच्छा ज़ाहिर की।
कार्यक्रम में बीके कविता ने नवनिर्मित शिव मंदिर के प्रति अपने शुभभाव व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्थान के माध्यम से श्रद्धालुओं को राजयोग ध्यान के द्वारा परमपिता परमात्मा का परिचय प्राप्त होगा।
इस आयोजन से पूर्व.. मंदिर का विधिवत सभी अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया था।