Agartala, Tripura
त्रिपुरा सरकार के स्पोर्टस एंड यूथ मिनिस्टरी द्वारा अगरतला में छठा नार्थ ईस्ट यूथ फेस्टिल आयोजन किया गया यह फेस्टिवल चार दिवसीय था जिसके द्वारा 20 हज़ार से भी अधिक युवा शामिल हुए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ने भी इस फेस्ट में राजयोग मेडिटेशन, पर्सनालिटी डवलपमेंट और डी एडिक्सन सेंटर बनाया था जिसका अवलोकन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब कुमार और यूथ अफेयर मिनिस्टर मनोज कांति ने किया और संस्थान के प्रयासो की सराहना भी की।
चार दिनों में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बनाए गये सेंटर का हज़ारो लोगो ने अवलोकन किया जिन्हें बीके सदस्यों ने राजयोग मेडिटेशन, व्यक्तित्व विकास और व्यसनमुक्ति के कई टिप्स दिये कई लोगों ने प्रभावित होकर व्यसन पदार्थो का दान भी दिया।