Vashi, Navi Mumbai

मन एक ऐसी चीज है जो कभी ठीक होता है और कभी खराब हमारा मन सदा ठीक रहे व प्रसन्न रहे उसके लिए सेवाकेंद्र पर आकर राजयोग सीखना ज़रूरी है ये बात माउंट आबू से आए मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा ने नवी मुंबई के वाशी सेवाकेंद्र पर आईटी प्रोफेशनल्स के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
आज लोग टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट और बिजनेस मैनेजमेंट पर ध्यान देते हैं लेकिन अगर वे मन की गतिशीलता को मैनेज करना सीख जाएं तो तनाव व दुख अशांति से दूर रह सकते हैं इसी लक्ष्य के साथ सेवाकेंद्र पर मोबिलिटी मैनेजमेंट ऑफ माइंड विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ बीके करूणा, सीमेंस कंपनी में रिस्क और इंर्टनल कंट्रोल के हेड वेंकटेश, ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज के सीनियर मैनेजर अनुज बत्रा, ऑरिक सर्च के डायरेक्टर सुचित बत्रा, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शीला, बोरीवली से आई बीके श्रेया समेत अनेक सदस्यों ने कैंडल लाइटिंग कर किया व इस विषय पर चर्चा की।
इसके साथ ही वरिष्ठ सदस्यों ने तनाव पर चर्चा करते हुए मन को शांत करने के लिए राजयोग की सहज विधि सिखाई।
इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़, जियो, ओरेकल, ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज, एचसीएल समेत 170 आईटी प्रोफेशनल्स उपस्थित रहे।