Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन के संस्था के शिव दर्शन धाम परिसर स्थित हार्मनी हॉल में स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि की चाबी थीम के तहत ‘कर लों स्वास्थ्य अपनी मुट्ठी में‘ विषय पर 5 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया.. इस शिविर के मुख्य वक्ता एवं हेल्थ ट्रेनर बीके डॉ. दिलीप नलगे ने हर दिन विविध गतिविधियों के माध्यम से मनुष्य के अन्दर छिपी शक्तियां जैसे ज्ञान, पवित्रता, शांति, प्रेम, खुशी, आनंद इन गुणों द्वारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बहेतर बनाने के उपाय सुजाए…
इस मौके पर मुख्य अतिथियों में जी.एस.टी संयुक्त कमिश्नर महेंद्र शर्मा, मुख्य वन संरक्षक अजय कुमार, डॉ जीतेन्द्र जयस्वाल, डॉ प्रध्युम मालिक द्वारा स्थानीय सेवाकेंद्र बीके उषा एवं डॉ दिलीप नलगे को शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया… इसी तरह अन्य कई स्थानों पर भी कार्यक्रम सम्पन्न हुए