TT Nagar-Bhopal
अब खबर भोपाल के टी टी.नगर सेवाकेंद्र की है जहां सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीता के निर्देशन में 23 बटालियन पुलिस परिसर में तनाव प्रबंधन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 से अधिक पुलिस जवानों ने हिस्सा लेकर लाभान्वित हुए। इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका बीके साक्षी, बीके सोनम और डॉ धु्रव ने तनाव के कारणों के साथ उसके निवारण पर भी प्रकाश डाला व राजयोग सीखाया।