Talen, Madhya Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/08/08-Talen-MP-3.jpg)
मध्यप्रदेश के तलेन जहां स्थानिय सेवाकेंद्र पर 7 दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ नगर में कलश यात्रा निकाल कर किया गया जो इकलेरा रोड से लेकर महेश्वरी मंदिर गांधी चौक पर पुरी हुई। रैली को अतिथि में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंदरसिंह यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव, नगरपालिका अध्यक्ष सीमा भट्टर, पार्षद काजल सोनी समेत शहर के गणमान्य अतिथियों ने हरी झंडी देकर रवाना दी।
मुख्य वक्ता सिवनी से आई राजयोग शिक्षिका बीके आरती ने सातों दिन सभा को गीता से जुड़े कई आध्यात्मिक रहस्यों से अवगत कराया इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके मधु, बीके वैशाली, बीके लक्ष्मी समेत कई बीके सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम के समापन सत्र में नगर के टी. आई. कैलाश भारद्वाज ने भी अपनी उपस्थिति दी सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई।