Sundargarh, Odisha

वही ओड़िशा के सुंदरगढ़ स्थित भवानी भवन ग्राउंड में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, सशक्त बनाओ विषय के अंतर्गत आयोजित हुआ भव्य पब्लिक प्रोग्राम. कार्यक्रम में कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार मीना, संस्थान के मुख्यलय से महिला प्रभाग की समन्वयक डॉ. सविता, भुबनेश्वर के यूनिट 8 सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके दुर्गेश स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ज्योत्सना, राउरकेला से बीके अंजली, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सारंगी समेत कई गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित. इस कार्यक्रम के जरिये 2000 से भी अधिक स्थानीय लोगों को विषय के अंतर्गत बेटियों की सुरक्षा का दिया गया सन्देश.