Sarangpur, Madhya Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2020/03/08-Sarangpur-MP-1.jpeg)
दुनिया के खराब हालातों को देखते हुए हमें लोगों में सद्भावना, भाईचारा, सौहार्द और निस्वार्थ प्रेम जैसे सद्गुणों की धारा बहाने का प्रयास करना चाहिए फिर चाहे वो कार्यक्रम के ज़रिए हो या विशेष शांति रैली के जरिए हाल ही में म.प्र. के सारंगपुर सेवाकेंद्र द्वारा सर्वधर्म समभाव शोभायात्रा निकाली गई जिसका मकसद लोगों में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना था इस रैली में राजगढ़ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु, विधायक कुंवर कोठार, पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भाग्यलक्ष्मी समेत कई विशिष्ट बहनों व संस्था से जुड़े लोगों ने उमंग उत्साह से हिस्सा लिया। रैली के साथ ही आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें नगर के सभी धर्म व समुदाय के लोग उपस्थित रहे तथा समाज में आपसी स्नेह जैसी भावनाओं को बढ़ाने व श्रेष्ठ कर्म करने की प्रेरणा देने जैसे पुनीत कार्यों के लिए बीके बहनों की सराहना की।