Sarangpur, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के सारंगपुर में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विशेष पत्रकारों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि पर ‘विश्व शांति का आधार- आध्यात्मिकता‘ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के रीज़न चेयरपर्सन महेश शर्मा, लायंस क्लब अध्यक्ष वी.के शर्मा तथा अन्य अतिथि शामिल हुए, जिनका पगड़ी पहनकार सम्मान किया गया।
बाबा के चित्र पर माल्यापर्ण कर विश्व शांति हेतु 50 दीप प्रज्वलित कर शांति का दान दिया गया। इस मौके पर प्रभारी बीके भाग्यलक्ष्मी ने बताया कि विश्व शांति के प्रणेता ब्रह्मा बाबा एक ऐसे दिव्य पुरुष थे जिन्होंने परमात्मा शिव के मार्गदर्शन में अपना सर्वस्व न्योछावर कर समस्त मानव जाति को महान बनाने का रस्ता दिखाया।