Sambalpur, Odisha

ओड़िशा के संबलपुर में ‘रॉल ऑफ स्प्रिचुएलिटी एण्ड मेडिटेशन इन मेडिकल प्रैक्टिज़‘ विषय पर डाक्टर्स मीट आयोजित हुई, जिसमें विशेष रुप से माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से आए मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत साहू ने चिकित्सक क्षेत्र के इस व्यस्त जीवन में आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाकर तनाव मुक्त रहने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके पावर्ती भी उपस्थित रही।
एंकरः2 इसी क्रम में बच्चों के लिए भी संबलपुर सेवाकेन्द्र पर 4 दिवसीय लाइफ स्किल डेवलपमेंट कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुजाता लेनका, संतोष कुमार दास, विकास जूनियर कॉलेज के प्राचार्य संजीब बाबू, ओ.एस.ए.पी.एस कमांडेंट मनोज कुमार पुरोहित मुख्य रुप से उपस्थित हुए।
पावन सरोवर में यह शिविर. कक्षा 7वीं, 8वीं और 9वीं के बच्चों ने लिए आयोजित हुआ, जिसमें उनके दक्षता, स्वास्थ्य एवं आन्तरिक शक्ति के विकास, चरित्र निर्माण आधारित शिक्षाएं तथा चित्रकला, निबंध लेखन, संगीत समेत मनोरंजन के लिए खेलकुद आदि गतिविधियां शामिल रहीं। इस दौरान रोड सेफ्टी एवं फायर सेफ्टी के बारे में भी डिपार्टमेंट की ओर से कर्मचारियों द्वारा बच्चों को शिक्षित किया गया।