Rourkela-Koelnagar, Odisha

ओड़िशा के बिसरा में स्थानीय सेवाकेंद्र के 10वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज और राउरकेला वेदव्यास लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में फ्री ऑय और डायबिटीज चेकअप कैंप का हुआ आयोजन. कार्यक्रम में प्रसिद्ध ओडिसी नर्तकी और बिजनस वीमेन पद्मिनी पाणिग्रही, ओएसएपी सहायक कमांडेंट दीपक कुमार नायक, बिसरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इन चार्ज विकास रंजन स्वैन, लायंस क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल समेत कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दीप्ती और उनके टीम ने दिया परामर्श, बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो ने शिविर का लिया लाभ।