Rewa, Madhya Pradesh
1 min readरीवा जहां अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यशाला.. सेवाकेन्द्र पर ही आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल, जिला कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, संसदीय सचिव राजेन्द्र मिश्रा, एडिशनल एस.पी. शिव कुमार वर्मा समेत शहर के अन्य कई विशिष्ट लोग शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने सम्पूर्ण जिले को नशामुक्त बनाने के लिए ब्रह्माकुमारीज से नशामुक्ति का प्रचार प्रसार जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर समाज के नशामुक्त बुद्धिजीवियों समाजसेवियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने राजयोगा मेडिटेशन द्वारा स्वयं को नशामुक्त बनाया है। वहीं कई समाज सेवियों को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। अंत में स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके निर्मला ने नशामुक्त जीवन हेतु सभी को राजयोग का अभ्यास कराया।