Rewa, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश रीवा के जरिया में निराला नगर स्थित दिव्य नगरी के बच्चों के लिए स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया, अखिल भारतीय दिव्य नगरी स्लम सेवा योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग के जी.आर गुजरे, डॉ. ज्योतिष सिंह, डॉ. एस.पी सिंह, डॉ. सरोज सोनी, एडवोकेट केडी सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी प्रहलाद सिंह, रीवा सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके निर्मला विशेष रुप से मौजूद थे।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि इन बच्चों को संस्कार शिक्षा और दिशा मिलती रहेगी तो यह नौनिहाल भारत देश के महान नागरिक अवश्य बनेंगे, साथ ही संस्थान द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना भी की। इसके पश्चात् दिव्य नगरी के बच्चों को कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर दिल्ली लायंस क्लब के 60 बच्चों की नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन हुआ।