Ratlam, Madhya Pradesh

संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा मधुमेह के रोगियों के लिए 3 दिवसीय समग्र स्वास्थ्य शिक्षा कैम्प ‘मधुर मधुमेह‘ का आयोजन, मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित दिव्य दर्शन भवन में हुआ अवसर पर मुख्यालय से आये परियोजना के निदेशक डॉ. वत्सलन नायर, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सविता ने अपने विचार रखे.
शिविर में लगभग 50 मरीजों ने भाग लिया आइए सुनते है उनके कुछ अनुभव जिसमें मरीजों ने राजयोग अभ्यास द्वारा बीमारी में हुए बदलाव के आकड़ों को शिविर के अंतिम दिन सभी के साथ साझा किया..