Ratlam, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के रतलाम में राजीव गांधी सिविक सेंटर एवं नज़रबाग कॉलोनी सेवाकेन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में ज़िन्दगी बने आसान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके समापन अवसर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी अमर कुमार वरदारी, नाहर कान्वेंट पब्लिक स्कूल के राकेश नाहर, मुम्बई से आई राजयोग शिक्षिका बीके श्रेया, बीके संध्या, नज़रबाग कॉलोनी सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सीमा, राजीव गांधी सिविक सेंटर की प्रभारी बीके मनोरमा ने प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने समस्याओं के समाधान बताते हुए उसके निराकरण के लिए मन को जीत जगतजीत बनने की बात कही।